ताजा खबरलखीमपुर खीरी

द्वितीय अभियान तिथि पर जिले में सभी मतदेय स्थलों पर हुआ मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम

द्वितीय अभियान तिथि पर जिले में सभी मतदेय स्थलों पर हुआ मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम

एडीएम ने देखे पोलिंग बूथ, अभियान की संचालित गतिविधियों का लिया जायज़ा

लखीमपुर खीरी 10 नवंबर। रविवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उप्र, एवं डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देशन में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत द्वितीय अभियान तिथि पर जिले में सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों पर मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जनपद स्तर पर नियुक्त सभी सेक्टर आफिसरों, बीईओ, बीडीओ, ईओ, नायब तहसीलदार, तहसीलदार, एसडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने मतदेय स्थलों पर भ्रमण कर बीएलओ/ पदाभिहित अधिकारियों एवं सुपरवाइजरों के कार्यो का पर्यवेक्षण किया।

रविवार को डिप्टी डीईओ/एडीएम संजय कुमार सिंह ने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 142-लखीमपुर के विभिन्न मतदेय स्थल पीके इंटर कॉलेज, धर्मसभा इंटर कॉलेज, जीआईसी, स्वामी श्याम प्रकाश इंटर कॉलेज, गॉधी विद्यालय इंटर कॉलेज, श्री गुरूनानक महाविद्यालय के विभिन्न बूथों पर बूथ लेविल अधिकारियों के कार्यो का पर्यवेक्षण करने हेतु स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय तहसीलदार सदर सुशील प्रताप सिंह, उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान एडीएम संजय कुमार सिंह ने निर्देशित किया कि सभी बीएलओ को विधिवत् रूप से आयोग द्वारा निर्धारित चेकलिस्ट के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु पुनः निर्देशित किया जाये तथा स्वयं बीएलओ के कार्यो का प्रतिदिन पर्यवेक्षण किया जाये, जिससे आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित ईपी रेशियो, जेण्डर रेशियो तथा एज को हार्ट मानक के अनुसार पूर्ण कराया जा सके और कोई भी पात्र व्यक्ति जिनकी आयु 01.01.2025 को पूर्ण हो रही है या हो चुकी है वे निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने हेतु अवशेष न रहे। यह प्रत्येक बूथ पर सुनिश्चित किया जाये।

एडीएम संजय कुमार सिंह ने सभी बीएलओ को यह निर्देशित किया जाये कि वे अपने क्षेत्र में भ्रमण करते हुए मार्क्ड इलेक्टर/सम्भ्रान्त व्यक्ति का नाम निर्वाचक नामावली में अनिवार्य रूप से देख ले और दिव्यांगजनों का भी चिन्हांकन करते हुए उनका नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित कराने हेतु निर्धारित प्रारूप भरवाना सुनिश्चित करें, यह भी सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी सम्भ्रान्त व्यक्ति एवं दिव्यांगजन निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने हेतु अवशेष न रहे।

सभी सेक्टर आफिसरों ने भ्रमणशील रहकर देखे पोलिंग बूथ, दिए निर्देश
इसके अलावा सभी उप जिलाधिकारी ने अपने तहसील क्षेत्र में पड़ने वाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के विभिन्न मतदान केदो का औचक निरीक्षण कर विशेष पुनरीक्षण अभियान की संचालित गतिविधियों का जायज़ा लिया।

सेक्टर अफसरों ने बूथ लेबिल अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि बूथ पर आने वालों को मतदाता पंजीकरण के लिए आयोग द्वारा अनुमन्य आनलाइन व ऑफलाइन व्यवस्था के बारे में भी बताया जाय, ताकि अधिक से अधिक लोग अपनी सुविधानुसार मतदाता सूची में पंजीकरण, डिलीशन तथा संशोधन की कार्यवाही कर सकें। मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान अफसरों ने बीएलओ को निर्देश दिया कि बूथ पर प्राप्त होने वाले प्रपत्रों के सापेक्ष सम्बन्धित को प्राप्ति रसीद अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायी जाय। बीएलओ को यह भी निर्देश दिया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम का अपने स्तर से भी व्यापक प्रचार-प्रसार करें तथा आवश्यकतानुसार इस कार्य के लिए गॉव का भ्रमण भी किया जाय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button