उत्तर प्रदेशताजा खबर
मुम्बई चाँदीवली विधानसभा के अन्तर्गत वार्ड 156 का हुआ गठन
मुम्बई __
दमदार 24न्यूज़ _
मुम्बई चाँदीवली विधानसभा के अन्तर्गत वार्ड 156 का हुआ गठन __
भाजपा उत्तर मध्य मुम्बई जिला उपाध्यक्ष शुभ्रांशु दीक्षित मुख्य अतिथी के रूप में उपस्थित रहें
भाजपा ने वरिष्ठ कार्यकर्ता सूबेदार यादव को वार्ड 156 तुंगा गाँव का वार्ड अध्यक्ष बनाया वार्ड अध्यक्ष बनने के पश्चात सूबेदार यादव ने वार्ड की कार्यकारिणी समिति का गठन किया और सभी पदाधिकारियों को वार्ड में सराहनीय कार्य करने की अपील किया आपको बतादें कि सैकड़ों की तादात में लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया सूबेदार यादव ने बताया कि वो 25वर्षों से निरन्तर भाजपा की सेवा कर रहें है आज उसी सेवा का फल वार्ड अध्यक्ष के रूप में हमें प्राप्त हुआ है