
वाराणसी : धार्मिक पर्यटन स्थलों में तमिलनाडु को पीछे छोड़ आगे निकले काशी-मथुरा, सैर-सपाटे में पहली बार यूपी नंबर वन
बाबा की काशी धार्मिक नगरी और मथुरा ने नीलगिरी की पहाड़ियों पर बसे तमिलनाडु के दो दशकों तक पर्यटकों को आकर्षित करने के कीर्तिमान को ध्वस्त कर दिया है। पिछले एक वर्ष के दौरान तमिलनाडु के विभिन्न शहरों में जहां 22 करोड़ पयर्टक पहुंचे हैं, वहीं उत्तर प्रदेश के सिर्फ दो शहरों काशी और मथुरा में 23 करोड़ पर्यटक आए हैं। यह धार्मिक पर्यटन का सर्वाधिक आंकड़ा है।