उत्तर प्रदेशताजा खबर
22 सेकंड में युवक की लाइव मौत,वीडियो वायरल

22 सेकंड में युवक की लाइव
मौत,वीडियो वायरल…!
मकान के ऊपर से निकले बिजली के तार में छुआ डंडा,कुछ हीं पल मे तड़प-तड़पकर दम तोड़ा..!
यूपी के महोबा में एक परिवार धार्मिक कार्य की तैयारी कर रहा था। मंदिर जाने से पहले कोई फूल लेने तो कोई अन्य पूजा की सामग्री एकत्र कर रहा था..!
इसी बीच देवेंद्र मंदिर में झंडा ले जाने के लिए बांस का डंडा काटकर लाया था।
देवेंद्र डंडा सीधा करके घर की ओर आ ही रहा थी की ऊपर से गुजरी 33केवी बिजली की लाइन में छू गया…!
जिससे देवेंद्र को करंट लग गया और महज 22 सेकेंड में उसकी मृत्यु हो गई…! घटना का सीसीटीवी वायरल हो रहा है..!सभी से गुजारिश है बरसात में सावधानी बरते और ऐसी घटनाओं से अपने को सुरक्षित रखे।