
गांव का राजा की सहमति से गांव के युवकों ने मजदूर, गरीब असहाय किशोरी को पिलाया नशीला पदार्थ और किया रेप पुलिस आरोपियों का कर रही बचाव
अफ़रोज़ सिद्दीकी ब्यूरो प्रमुख कौशांबी
कौशांबी। केशव प्रसाद मौर्य के गृह क्षेत्र जनपद कौशांबी के गांव पश्चिम कसिया गांव निवासी सूरज बली पुत्र स्वर्गीय अमृतलाल एक गरीब और असहाय व्यक्ति है जिसका गरीब परिवार है परिवार का भरण पोषण करने के लिए मजदूरी करता है उसकी एक 14 वर्षी बेटी हैं गांव के प्रधान पंचम लाल चौधरी ने जिन दो युवकों से अपने घर में काम करवाते हैं उन्हीं दो युवकों को बढ़ावा दे कर और किसी प्रकार की करवाई की जिम्मेदारी लेते हुए युवकों से कहा की सूरज वाली की पुत्री को रेप करो और जो होगा वह हम देख लेंगे इतना सुनकर कम कर रहे प्रधान के घर में दोनों युवकों ने किशोरी को रात्रि 11:00 बजे छत पर सो रही किशोरी को दोनों युवक सीढ़ी लगाकर पीछे से छत पर चढ़कर किशोरी को उठा ले गए और किशोरी को ले जाकर नशीला पदार्थ पिलाकर किशोरी के साथ बलात्कार किया इस समय ग्राम सभा का राजा पंचम लाल चौधरी दोनों युवकों के मोबाइल फोन पर बात कर रहा था कि अच्छी तरह से अपमान करना जिससे लड़की कहीं की लायक ना बचे इस तरह से यदि उनके मोबाइलों की जांच कराई जाए तो यह सत्यता मिल सकती है और प्रधान पर भी कार्रवाई हो सकती है किसी तरह से कोखराज पुलिस ने गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कर अपना बचाव कर ली लेकिन रेप का धारा 376 नहीं लगाया जिससे आरोपी गिरफ्तार नहीं हो रहे है इस तरह से बढ़ावा दे कर जिस तरह से करवाया गया है यह किसी के प्रति हो सकता है इसलिए बहन बेटियों के साथ अत्याचार करने वालों की विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है और यदि जांच में ग्राम सभा का राजा का संलिप्तता पाया जाता है तो सर्वप्रथम ग्राम सभा का राजा ही दोषी है और ग्राम प्रधान को आजीवन कारावास होनी चाहिए।