
ब्रेकिंग/प्रतापगढ़
कल हुए सड़क हादसे के बाद भी नहीं जाग रहा लोक निर्माण विभाग।
किशुनगंज से मदाफरपुर रोड पर सड़क के दोनों तरफ गहरे जानलेवा गड्ढों ने डाल रखा है डेरा।
जिनका फैलाव दिन प्रतिदिन सड़कों को अपनी चपेट में लेता का रहा है।
किसी दिन चंद सेकेंड की लापरवाही में जा सकती है कई लोगों की जान।
सड़क के दोनों तरफ गहरे गड्ढे की भरमार पर लोक निर्माण विभाग प्रतापगढ़ की नहीं पड़ रही नजर।
जिससे आए दिन बड़ा खतरा बना हुआ है।
प्रमुख रोड होने के कारण इस मार्ग पर सैकड़ों विद्यालयों की गाड़ियां नौनिहालों को लेकर आती जाती हैं।
अगर समय रहते नहीं दिया गया ध्यान तो घट सकती है बड़ी घटना।
पूरा मामला कंधई थाना इलाके के किशुंनगंज से मदाफरपुर रोड पर भैरोगंज में परैया नदी पर बने पुल के पास का।
रिपोर्ट-अजीत पाण्डेय