
राजस्थान के रण से पहले आने वाली यह तस्वीर सियासी गलियारों में काफी चर्चा में है लेकिन हम आपसे जानना चाहते हैं कि आपके लिए इस तस्वीर के क्या मायने हैं?
चलिए हम आपको इस तस्वीर का थोड़ा बैकग्राउंड भी बता देते हैं. 5 राज्यों में चुनावी प्रचार में जुटीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी फिलहाल राजस्थान के दौसा में कांग्रेस के लिए जोरशोर से प्रचार कर रही हैं. दौसा में 42 अहम सीटों पर कांग्रेस की नजर अटकी हुई है. मीणा और गुर्जर समुदाय के वोटरों की यहां अहम दावेदारी है. साथ ही राजेश पायलट के लगाव के चलते 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने यहां एकतरफा जीत हासिल की थी लेकिन चुनाव से पहले जहां सचिन पायलट की मेहनत के चर्चे थे, चुनाव के बाद सीएम कमान गहलोत को दिए जाने और पायलट-गहलोत की लंबी तकरार के बाद जनता में मनमुटाव की आशंका भी जताई जा रही है. इस बीच दौसा में जोरदार चुनावी हुंकार भरने के बाद प्रियंका गांधी अपनी गाड़ी में साथ बैठाकर अशोक गहलोत और सचिन पायलट को लेकर गईं. अशोक गहलोत आगे की सीट पर थे. प्रियंका गांधी और सचिन पायलट पीछे की सीट पर बैठे थे. दोनों ने दौसा के प्रसिद्ध मेंहदीपुर बालाजी मंदिर में प्रियंका गांधी के साथ पूजा भी की.