
रिपोर्ट-अजीत पाण्डेय
जनपद रायबरेली का दिव्यांग विभाग बदलाव के बयार में
सी.एम.ओ ऑफिस कार्यालय में ऑपरेटर अनुक्रांत आनंद द्वारा किया जा रहा है सराहनीय कार्य किया जाता है
जनपद रायबरेली के कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी का है जहां पर हर सोमवार वा बृहस्पतिवार को कैंप लगाया जाता है जिसमे दिव्यांग जन के लाभ हेतु निशुल्क udid कार्ड डॉक्टर के परीक्षणों उपरांत दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जाते हैं मगर पहले के उपरांत पहले हाथ से दिव्यांग प्रमाण बनाए जाते थे अब सरकार की एक योजना है जिसका नाम स्वालंबन है उसके तहत अब दिव्यांगों को पास के रूप में एक छोटा सा कार्ड बन जाता है जिस कार्ड को udid कहा जाता है जिससे कि बहुत ही सुविधाजनक होता है यहां पूरे भारत में मान होता है दिव्यांगों के लिए या उनका परिचय पत्र एवं उनके सुविधाओं में भरपूर तरीके से कार्य करता है यह कार्य जिनके द्वारा किया जाता है उनका दिव्यांग विभाग में एक छोटा सा कार्यालय है और वह कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर हैं इनका नाम अनुक्रांत आनंद है दिव्यांग कार्ड बनने हेतु सभी दिव्यांगों के चेहरे पर खुशी की लहर है