बिग ब्रेकिंग न्यूज..
सुल्तानपुर-शहर में दिनदहाड़े गोलीकांड, बदमाशों ने पुलिस को दी खुलेआम चुनौती। नगर कोतवाली क्षेत्र के दरियापुर तिराहे का मामला। गोलीकांड से मौके पर सनसनी सूचना पर पहुंची शास्त्री नगर पुलिस। घनश्याम हत्याकांड में नामजद रहे नारायणपुर के विजय नारायण समेत एक अन्य गंभीर, भेजे गए सुल्तानपुर मेडिकल कालेज। नगर कोतवाली पुलिस पहुंची मौके पर, घटना को अंजाम देकर बाइक सवार हुआ सरेशाम फरार।