
सुल्तानपुर __
दमदार 24न्यूज़ संवाददाता ऋषिकेश शुक्ला __
किधर गये पत्रकार से सम्बन्धित संस्था बनाने वाले _
मामला है सुल्तानपुर शहर पुलिस कोतवाली का जहाँ पर दलाल के कहने पर पत्रकारों के साथ अभद्रता व मारा पीटा गया _
दरअसल देश के चौथे स्तम्भ के ऊपर बहुत बड़ा ख़तरा व्याप्त हो रहा है अभी दो दिन पहले सुल्तानपुर शहर चौकी इंचार्ज के द्वारा पत्रकार भाइयों कों माँ बहन की गाली व उनके ऊपर प्रहार किया गया !! वो भी मात्र आपतिजनक लोगों के कहने पर ये कैसा शासन प्रणाली चल रहा है !. उत्तर प्रदेश में क्या अब पुलिस प्रशासन कों दलाल ही चलायेंगे !! पत्रकारों पर अत्याचार बन्द हो इसी मुहिम कों आगे लेकर प्रेस वेलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट के उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष अफ़रोज़ सिद्दीकी चल रहें है !! कृपया आप सब भी उनका सहयोग करें और उनके इस मुहिम में सम्मलित होने का प्रयास करें !!