रिपोर्ट-अजीत पाण्डेय
जनपद प्रतापगढ़ में सरकारी डॉक्टरों द्वारा धन की उघाही भरपूर तरीके से किया जा रहा है
श्री माननीय बृजेश पाठक जी के आदेशों को दरकिनार कर रहे हैं मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर
सूत्र,,के हवाले से मेडिकल कॉलेज डॉक्टर आरपी गिरी ₹200 सिग्नेचर करने का पैसा मांगते हुऐ यही डॉक्टर दलालों को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं और अपने ही मेडिकल कॉलेज में पाल पोस कर बड़ा करने काम कर रहे हैं ऐसे भ्रष्ट डॉक्टरों को तुरंत तत्काल प्रभाव से बाहर निकाल देना चाहिए और ऐसे डॉक्टर उच्च श्रेणी के डॉक्टरों की छवि को खराब करने का काम कर रहे हैं उनको धूमिल कर रहे है