नये रोड एक्सीडेंट कानून के विरोध में
रोडवेज चालको ने खड़ी रखी निगम की गाडिय़ां
ब्रेकिंग प्रतापगढ़ दिनांक 2024 को रोडवेज चालकों ने नहीं निकाल बस ड्राइवर ने कहा भेड़ बकरी चराएंगे चाय की दुकान खोल लेंगे लेकिन अगर नया रोड एक्सीडेंट कानून वापस ना हुआ तो हम लोग गाड़ी नहीं चलाएंगे हम लोग गरीब हैं और जानकर कभी एक्सीडेंट नहीं करते हम लोगों की कोशिश होती है की कोई जानवर का बच्चा भी हमारी गाड़ी से दबकर घायल ना हो इसलिए हमें कानून मंजूर नहीं कहीं भी दुर्घटना होती है तो स्थानीय लोग गुस्से में आकर गाड़ियों को जला देते हैं चालकों को पीट-पीट कर मार डालते हैं दुर्घटना वाले स्थान पर रुकने का मतलब है आ बैल मुझे मारा सरकार ने हम ड्राइवर के लिए तो कानून बना दिया लेकिन हम लोगों का निरंतर शोषण होता है आज तक ड्राइवर सुरक्षा कानून बनाने के लिए किसी ने जरूरी ना समझा हम सरकार से मांग करते हैं की नए कानून को रद्द करते हुए हम ड्राइवर की सुरक्षा के लिए कानून बनाया जाए हम ड्राइवर कोरोना कल रहा हो या कोई भी आपदा रही हो सदैव ड्राइवर ही सेवा के लिए तात्पर्य रहता हूं अधिकारियों को घर से ऑफिस पहुंचना मंत्री मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री को लाना ले जाना हम लोग ही करते हैं जब तक कानून वापस नहीं लिया जाता तब तक हम लोग गाड़ी नहीं चलाएंगे।