पाकिस्तानी मेजर जनरल हामिद इकबाल के साथ तारा सिंह। गदर 2 में मनीष वाधवा ने निभाया हैं पाकिस्तानी मेजर जनरल हामिद इकबाल का किरदार। मनीषा वाधवा ने बहुत ही अच्छे से निभाया हैं !! विलेन के इस किरदार को, उनके निभाये हुए इस किरदार के वजह से लोग इन दिनों उनकी तारीफ भी कर रहें हैं। गदर 2 में मेजर जेनरल हामिद इकबाल का किरदार निभाने से पहले मनीष वाधवा ने शाहरुख खान कि फिल्म पठान में जनरल कादिर का किरदार निभाया था।