
बाड़मेर.. एक डॉक्टर ऐसा भी वहाँ तो डॅाक्टर ऐसा कर रहें हैं जबकि
यूपी प्रयागराज में रिचा धमार्थ अस्पताल में जहाँ झोला छाप डाक्टर धडल्ले से काम कर रहे हैं तो वहीं ग़रीबों असहायों का खून चूस रहे हैं और यहाँ सीएमओ तमाशा देख रहें हैं क्यों ये बताने की ज़रूरत नहीं है
सीमावर्ती क्षेत्र का सबसे बड़ा अस्पताल जिसमें कार्यरत डॉक्टर साहब ने अपने सहित आस पास के तीन सरकारी क्वाटर में ख़ुद का ऐसा क्लिनिक खोल रखा है जिसमें ही वो इलाज करते है फ़ीस के साथ जबकि सरकार ने उनको अस्पताल में फ़्री इलाज करने के लिए लगाया है
इससे भी बड़ी बात यह है कि डॉक्टर साहब इतने दबंग है कि उनके सरकारी क्वार्टर वाले अवैध क्लिनिक में स्टाफ़ भी सरकारी अस्पताल वाले लगा रखें है
अब अंतिम बड़ी बात कि ये सबसे चर्चित युवा विधायक की विधानसभा में है
नाम और जगह इसलिए नहीं लिख रहा हूँ कि समय रहते डॉक्टर साहब गाँवों से आने वाले गरीब लोगों का इलाज कर लिया करो वरना आपके विधायक आपका इलाज कर देंगे