दिल्ली __
दमदार 24न्यूज़ __
दरअसल आज बिहार के चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप ने दिल्ली स्थित बीजेपी कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ले ली
इसके बाद मनीष कश्यप ने कहा, “मैं जब जेल में था तो मेरे लिए मेरी मां लड़ रही थी. मेरी मां का साथ कौन-कौन दिया ये मेरी मां को पता है. मेरी मां ने कहा कि मनोज तिवारी भैया की बात नहीं काटनी है. मेरी मां नरेंद्र मोदी जी की पहले से फैन हैं. नरेंद्र मोदी जी का वीडियो मां हमेशा देखती रहती है. मां ने कहा कि मनीष मैं तुमको मोदी जी के हाथों में सौंपती हूं. तुम जाओ और देश को मजबूत करो’