
मुम्बई __
मुंबई के लोगों ने दिवाली जोरदार ढंग से मनाई है. लक्ष्मी पूजन के दिन मुंबई में 24 घंटे के अंदर 150 करोड़ रुपये के पटाखे फोड़े गए. इसका सीधा असर वायु की गुणवत्ता पर पड़ा. नतीजतन मुंबई में वायु गुणवत्ता (एक्यूआई) स्तर फिर से खराब हो गया है. मुंबई में वायु गुणवत्ता का स्तर 288 तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों में मुंबई में बड़ी संख्या में पटाखे फोड़े गए हैं.