बिग ब्रेकिंग
लंभुआ पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता
2 किलो 150 ग्राम गांजे के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए दोनों तस्करों को पुलिस ने भेजा जेल
लम्भुआ सुल्तानपुर- लम्भुआ कोतवाली वरिष्ठ उप निरीक्षक जसवीर सिंह हेड कांस्टेबल मनीष कुमार कांस्टेबल नामित कुमार कांस्टेबल उमेश यादव ने वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सचूना पर पठखौली रोड से बायी तरफ बडे आम के पेड के नीचे से दो गांजा तस्कर 1-संतोष कुमार उपाध्याय पत्रु समर बहादुर उपाध्याय निवासी ग्राम फरमापुर थाना चाांदा जिला सुल्तानपुर 2- सर्वेश मिश्रा पत्रु कामता प्रसाद मिश्रा निवासी कस्बा कोइरीपुर मोहल्ला हनमुान नगर थाना चाांदा जिला सुल्तानपुर को 02 किलो 150 ग्राम अवैध गांजे के साथ पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हिरासत में लेने के बाद विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गांजा तस्करों को जेल भेज दिया।