ऋषिकेश शुक्ल की खास रिपोर्ट
सुल्तानपुर- नगर पालिका की गुंडा वसूली और अवैध तहबाजारी लिए जाने को व्यापार मंडल ने बनाया मुद्दा।नगर पालिका परिसर में लगे पालिका मुर्दाबाद के नारे। नगर पालिका प्रशासन पर अवैध वसूली कराने का इल्जाम। उद्योग व्यापार मंडल के नेता रविंद्र त्रिपाठी बोले,गुंडई के जरिए नगरपालिका के तरफ से कराई जा रही छोटे और बड़े वाहनों से वसूली। जल्द अवैध वसूली बंद नहीं हुई तो सीएम योगी से करेंगे मुलाकात। बड़े आंदोलन की ओर इशारा,डीएम जसजीत कौर को भी दिया ज्ञापन। व्यापार मंडल की दूसरी इकाई के वरिष्ठ पदाधिकारी हिमांशु कुमार ने भी डीएम को ज्ञापन देकर अवैध वसूली बंद कराए जाने का उठाया मुद्दा।