हत्या के अभियोग से संबंधित 02 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता को घटना में प्रयुक्त 01 अवैध पिस्टल, 02 जिन्दा कारतूस, 01 मोटर साइकिल, 02 एंड्रायड फोन व 01 क्षतिग्रस्त मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया (थाना उदयपुर)
संवाददाता-अफ़रोज़ सिद्दीकी
प्रेस नोट दिनांक 28.06.2023 जनपद प्रतापगढ़
हत्या के अभियोग से संबंधित 02 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता को घटना में प्रयुक्त 01 अवैध पिस्टल, 02 जिन्दा कारतूस, 01 मोटर साइकिल, 02 एंड्रायड फोन व 01 क्षतिग्रस्त मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया (थाना उदयपुर)
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में कल दिनांक 27.06.2023 को थानाध्यक्ष श्री निकेत भारद्वाज मय हमराह, म0का0 अर्पिता पाण्डेय व म0का0 शिखा गौतम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के साई धाम गेट के पास ग्राम रामपुर कसिहा से थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 77/23 धारा 302/201/506 व बढोत्तरी धारा 120B भादवि व 25/27 आर्म्स एक्ट के वांछित अभियुक्तगण 1. अंकित यादव पुत्र सूर्यदेव यादव, 2. रंजीत कोरी पुत्र लक्ष्मण कोरी निवासीगण ग्राम पूरे बसावन मजरे राहाटीकर थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ व अभियुक्ता 3. ममता सिंह पुत्री अमर सिंह उम्र नि0गण ग्राम पूरे बसावन मजरा राहीटकर थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर से गिरफ्तार किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण -दिनांक 24.06.2023 को नहर पटरी ग्राम पूरे बसावन राहटीकर थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ में एक व्यक्ति को आरोपीगण द्वारा योजनाबद्ध तरीके से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर 77/23 धारा 302/201/506 भादवि मे अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1- अंकित यादव पुत्र सूर्यदेव यादव
2- रंजीत कोरी पुत्र लक्ष्मण कोरी निवासीगण ग्राम पूरे बसावन मजरे राहाटीकर थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
3- कुमारी ममता सिंह पुत्री अमर सिंह नि0गण ग्राम पूरे बसावन मजरा राहीटकर थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
बरामदगी –
अभियुक्त अंकित यादव के कब्जे से 01 अदद पिस्टल 32 बोर नाजायज व 02 अदद जिंदा कारतूस 32 बोर व अभियुक्त रंजीत कोरी की निशादेही पर मृतक का क्षतिग्रस्त मोबाइल व घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल पल्सर UP72BC2159 व अभियुक्ता के कब्जे से 02 अदद एण्ड्रायड मोबाइल बरामद किया गया ।
पुलिस टीम- SO निकेत भारद्वाज, उ0नि0 रणविजय सिंह, उ0नि0 दिनेश कुमार, उ0नि0 नन्दलाल मय हमराह व म0का0 अर्पिता पाण्डेय व म0का0 शिखा गौतम थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ ।