उत्तर प्रदेशताजा खबर
पट्टी उपखंड के अधिकारी यस बी प्रसाद और पट्टी तहसील के जेई जयराज राजपूत के मार्गदर्शन में
पट्टी
पट्टी उपखंड के अधिकारी यस बी प्रसाद और पट्टी तहसील के जेई जयराज राजपूत के मार्गदर्शन में आज रायपुर रोड पर बिजली चेकिंग की गई जिसमें करीब 35 कनेक्शन चेक किए गए 20 लोगों की लाइन काटी गई और 3 लाख 55 हज़ार रुपए की वसूली की गई है
एसडीओ यस बी प्रसाद, और जेई जयराज राजपूत के मार्गदर्शन में जो टीम निकली थी उसमें प्रदीप शर्मा tg2 संजय कुमार पाण्डेय,गंगा प्रसाद यादव ,राम राज वर्मा ,शैलेश सिंह ,विवेक तिवारी,धर्मेंद्र तिवारी,सूर्यबली यादव,आदि लोग मौजूद थे