
लखनऊ __
आपने लखनऊ हैदरगंज चौराहे की व्यवस्था को तो बहुत अच्छे से देखा होगा और सोचा होगा कि आज तो हैदरगंज की व्यवस्था सुधर गई होगी पर मैं आपको वीडियो दिखाता हूं व्यवस्था सुधरी नहीं और उससे ज्यादा बिगड़ गई थाना बाजार खाला आज तो जहां तक आप देखेंगे वहां तक आपको जाम ही जाम दिखेगा आज हैदरगंज चौराहा से लेकर ऐशबाग धर्म कांटे तक जाम लगा रहा हैदरगंज चौराहा चारों तरफ से ब्लॉक रहा लोग गलियों से निकलते रहे पर पुलिस कितनी एक्टिव है यह आप थाना बाजार खाला हैदरगंज चौराहे पर इस वीडियो में देखिए क्या हालत है हैदरगंज चौराहे की जो आज से नहीं सालों से अपने दुख में रो रहा है पर अधिकारियों को यह चौराहा नहीं दिखता है सुधारा जा सकता है पर सुधारना नहीं चाहते देखिए पूरा वीडियो हैदरगंज चौराहा ऐशबाग थाना बाजार खाला उसके बाद मीना बेकरी चौराहे पर रोज जाम लगा रहता है और मीना बेकरी के आगे देखिए खुले में शराबियों की खुली मौज मस्ती रहता है !!