प्रेस नोट थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ दिनांक- 19.02.2024
कूटरचित दस्तावेज के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार, 08 अदद कूटरचित आधार कार्ड, 03 अदद पैन कार्ड, 09 अदद प्रवेश पत्र, 06 अदद एटीएम कार्ड बरामद
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में जनपद में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को नकल विहिन कराने के संबंध में तथा परीक्षा में किसी भी प्रकार की धांधली रोकने के लिये तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की शुचिता बनाये रखने के लिये जनपद प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा लगातार सूचना संकलन किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक 19.02.2024 को जनपद प्रतापगढ़ के थाना कोतवाली नगर के निरीक्षक मनोज कुमार मय हमराह उ0नि0 सुमित कुमार द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर चिलबिला रेलवे ओवर ब्रिज के पास से 01 व्यक्ति प्रमोद कुमार यादव पुत्र छोटेलाल यादव निवासी ग्राम गजरिया, थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ के पास से कूटरचित दस्तावेज 08 अदद कूटरचित आधार कार्ड, 03 अदद पैन कार्ड, 09 अदद प्रवेश पत्र, 06 अदद एटीएम कार्ड बरामद किया गया ।
उक्त बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0 74/2024 धारा 420,467,468,471 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
पूछताछ का विवरण- पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त प्रमोद कुमार यादव द्वारा बताया गया बरामद अनाधिकृत दस्तावेज कूटरचित है, मै व मेरे 6-7 साथी एक गैंग बनाकर प्रतियोगी परीक्षा में पास कराने के नाम पर अभ्यर्थी को नकल कराने तथा उनको झासा देकर पैसे ऐठने का काम करते है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:–
प्रमोद कुमार यादव पुत्र छोटेलाल यादव निवासी ग्राम गजरिया, थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ ।
बरामदगी:-
01 08 अदद कूटरचित आधार कार्ड बरामद ।
02 03 अदद पैन कार्ड बरामद ।
03 09 अदद प्रवेश पत्र बरामद ।
04 06 अदद एटीएम कार्ड बरामद।
पंजीकृत अभियोग अपराध का विवरण:–
मु0अ0सं0 74/2024 धारा 420,467,468,471 भादवि थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़ ।
गिरफ्तार करने वाली टीम:–
01. निरीक्षक मनोज कुमार
02. उ0नि0 सुमित कुमार
03. हे0का0 नासिर कमाल
04. का0 सितिन कुमार