
रिपोर्ट-अजीत पाण्डेय
बिग ब्रेकिंग कुंडा/ प्रतापगढ़
बड़ी खबर प्रतापगढ़ जिले के कुंडा से
यहां पर एक विशेष समुदाय के कुछ अराजक तत्वों ने कुंडा के खेमीपुर इलाके के व्यवसाई पर किया था हमला
कुंडा कोतवाली क्षेत्र के खेमीपुर चौराहे पर बीती रात्रि की घटना
मामला दो समुदायों के बीच हुए मारपीट के बाद अति संवेदन शील स्तिथि बन गई
अति संवेदन शील स्तिथि को देखते हुए स्थानीय प्रशासन के साथ साथ पीएसी के टीम मौके पर तैनात
ज्ञात हो की कुंडा कोतवाली इलाके के खेमीपुर चौराहे पर चाट की दुकान संचालित करने वाले व्यवसाई कि बीती रात्रि में विशेष समुदाय के एकत्रित व संगठित लोगों ने व्यवसाई पिता पुत्र को मारपीट कर किया था लहूलुहान
जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा कुंडा कोतवाली में लिखित तौर पर की गई थी
मौके की संवेदन शीलता को देखते हुए कुंडा प्रशासन ने आनन फानन में भारी पुलिस फोर्स के साथ पीएसी की टीम को मौके पर तैनात किया गया है !!