लखनऊ से पहुंची टीम ने सीएचसी की गुणवत्ता की परख की
लखनऊ से पहुंची टीम ने सीएचसी की गुणवत्ता की परख की
पट्टी प्रतापगढ़।बुधवार को लखनऊ से पहुंची टीम ने पट्टी सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। टीम ने विभिन्न बिन्दुओं पर जांच करते हुए अस्पताल की गुणवत्ता की परख की। लखनऊ टीम से पर्यवेक्षक के रूप में डॉक्टर वेद प्रकाश व प्रतापगढ़ जिले के स्वास्थ्य महकमे के डिप्टी सीएमओ डॉक्टर आजाद सीएचसी पट्टी पहुंच कर अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। टीम द्वारा अस्पताल के डेंगू वार्ड डेमो , लेबर रूम , पैथोलॉजी कक्ष, दवा वितरण कक्ष , औषधि भंडार कक्ष , टीकाकरण कक्ष , ओटी सहित साफ सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया गया । टीम द्वारा सीएचसी के विभिन्न अभिलेखों की भी जांच की गई। ओपीडी कर रहे डॉक्टरो के कमरे में जाकर डॉक्टरों व मरीजों से बात की गई और डॉक्टरों को बाहर की दवा ना लिखने के लिए निर्देशित किया गया।अस्पताल परिसर में बारिश के पानी से हुई जल जमाव की समस्या को देखकर उन्होंने असंतोष जाहिर किया और उच्च अधिकारियों को अवगत कराने की बात कही। सीएचसी के अधीक्षक डॉक्टर अखिलेश जायसवाल ने बताया कि टीम द्वारा अस्पताल की व्यवस्थाओं व उनकी गुणवत्ता की जांच की गई अस्पताल की व्यवस्थाओं को देखकर टीम ने खुशी जाहिर की है।