चुनावी कुरुक्षेत्र
सपा प्रत्याशी एसपी सिंह के विज्ञापन में इंडी गठबंधन समेत सपा मुखिया की फ़ोटो गायब
यादव का वोट चाहिए लेकिन अखिलेश यादव की फोटो गायब
सवाल क्या अपने नेताओं की तरह जनपद की जनता को भूल जायेंगे, विज्ञापन से होता प्रतीत
इंडी गठबंधन के दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी आराधना मिश्रा का फ़ोटो क्यों नहीं लगा?
सपा विधायक पट्टी राम सिंह पटेल रानीगंज विधायक डॉक्टर आर के वर्मा कुंडा विधानसभा पूर्व प्रत्याशी गुलशन यादव समेत जिलाध्यक्ष आदि का फ़ोटो क्यों नहीं लगा, क्या साबित करना चाहते हैं एसपी सिंह पटेल
प्रचार के लिए केवल पटेल के घर वोट मांगने गए यादव नेता सहित वोटोरो की गयी उपेक्षा
यादव समाज मे भारी नाराजगी कही एसपी पटेल को भारी ना पड़ जाए
किसकी त्रुटि से विज्ञापन प्रकाशित हुआ ऐसा क्यों किया गया कई सवाल खड़े कर रही जनता